लखनऊ मंडल….
उठरेटिया-सुल्तानपुर-जाफराबाद रेल खंड में सिमित ऊँचाई के सब-वे के निर्माण हेतु परिचालन सम्बन्धी कारणों से निम्नलिखित रेलगाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया एवं विनियमित किया जायेगा I*
परिवर्तित मार्ग से चलने वाली रेलगाडियां
• दिनांक 12.02.2021 को अपने आरंभिक स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 02238 बेगमपुरा स्पेशल एक्सप्रेस दिनांक 13.02.2021 को लखनऊ मंडल में अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ–सुल्तानपुर–वाराणसी के स्थान पर लखनऊ–प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगीl
• दिनांक 12.02.2021 को अपने आरंभिक स्टेशन से चलने वाली रेलगाड़ी संख्या 02370 देहरादून-हावड़ा सुपर फास्ट स्पेशल दिनांक 13.02.2021 को लखनऊ मंडल में अपने निर्धारित मार्ग लखनऊ–सुल्तानपुर–वाराणसी के स्थान पर लखनऊ–प्रतापगढ़-वाराणसी के रास्ते अपने गंतव्य को जाएगी l
रेलगाड़ी का विनियमितीकरण•
रेलगाड़ी संख्या 02237 बेगमपुरा स्पेशल एक्सप्रेस अपने आरंभिक स्टेशन वाराणसी से दिनांक 13-02-2021 को निर्धारित प्रस्थान समय 12:40 बजे चल के मार्ग में 40 मिनट विनियमित की जायेगी।