‘मेरी आशिकी तुम से ही’ और ‘बालिका वधु’ फेम स्मृति खन्ना के फैन्स के लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, स्मृति खन्ना ने 15 अप्रैल को एक बेटी को जन्म दिया है, जिसकी जानकारी उन्होंने इंस्टाग्राम के जरिए दी है। फोटो शेयर करते हुए वह लिखती हैं कि हमारी नन्ही परी आ चुकी है। फोटो में स्मृति खन्ना के पति गौतम गुप्ता को भी देखा जा सकता है। स्मृति के इस पोस्ट पर टीवी और बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई लोगों ने बधाई दी और लॉकडाउन खुलने के बाद उनसे मिलने का वादा भी किया था। अब स्मृति खन्ना ने अपनी न्यू बोर्न बेबी के साथ अपनी नई फोटो शेयर किया है, जिसमें वह अपनी बेटी को दुलार करते हुए दिख रही हैं।