Alok Verma: Awadh Kesari, Jaunpur.
सीवर लाइन बिछाने से आ रही समस्याओं के प्रति डीएम गम्भीर, अधिकारियों को दिया यह आदेश
जौनपुर। जिलाधिकारी ने शहर चल रहे सीवर लाइन बिछाने व उससे बाधित हो रही आवागमन की विकराल समस्या को देखते हुए आज विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक करके आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने सीधा आदेश दिया कि एक साथ कई जगहो की सड़के न खोदी जाय, जहां पाइप लाइन बिछ गयी है वहां की सड़क तुरन्त बना दिया जाय अन्य कठोर कार्रवाई किया जायेगा।
जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने शहर में चल रहे सड़क निर्माण तथा अमृत योजना के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुए कहा कि जो सड़कें मरम्मत लायक हैं उन्हें शीघ्र मरम्मत करें तथा सभी सड़कों को गड्ढामुक्त करें। जिन सड़कों को नया निर्माण हो रहा है उनका निर्माण तय समय सीमा के अंदर करें। उन्होंने अधिशासी अभियंता जल निगम को निर्देश दिया कि अमृत योजना के तहत शहर में सीवर लाइन डाली जा रही है उसकी प्रतिदिन की कार्ययोजना तैयार कर उपलब्ध कराएं तथा एक साथ सब जगह सड़क न खोदने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि सीवर लाइन डालने के लिए सड़क खोदने के पश्चात शीघ्र ही उसकी मरम्मत करें अन्यथा उनके विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने अमृत योजना के तहत कराए जा रहे कार्यों के लिए खोदी जा रही सड़कों की मरम्मत की जा रही है या नहीं इसके लिए मुख्य राजस्व अधिकारी तथा अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी को निरीक्षण कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सड़क खोदने से पहले पीडब्ल्यूडी, नगर पालिका, बीएसएनएल, विद्युत विभाग को अवश्य अवगत कराया जाय। उन्होंने शहर में लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए प्लान तैयार करने का निर्देश दिया।