आधुनिक भारत के रचनाकार व युवाओं के आदर्श रहे स्वामी विवेकानन्द:सौरभ श्रीवास्तव
कायस्थ महासभा ने मनाई स्वामी विवेकानन्द की 157वीं जयंती
January 13, 2021
आधुनिक भारत के रचनाकार व युवाओं के आदर्श रहे स्वामी विवेकानन्द:सौरभ श्रीवास्तव
जौनपुर। कलकत्ता में जन्मे विवेकानंद जी राम कृष्ण परम हंस को अपना गुरु मानते थे, हिंदुत्व की जों व्याख्या विवेकानंद जी ने शिकागो में कि वह पूरी दुनिया में सनातन धर्म का परचम लहराया वह पूरी दुनिया में प्रासंगिक है, युवाओं को उनके जीवन दर्शन से प्रेरणा लेने की जरूरत है।उपरोक्त बाते सौरभ श्रीवास्तव विधायक कैंट वाराणसी ने अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर द्वारा बी आर पी कालेज के सभागार में आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि कहीं।कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने कहा कि स्वामी विवेकानंद कायस्थ समाज के मार्ग दर्शक व प्रेरणास्रोत है उनके बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है, उन्होंने कहा उठो चलो, चलते रहो, जब तक लक्ष्य की प्राप्ति न हो जाय। युवा अध्यक्ष संजय अस्थाना ने विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर प्रकाश डालते हुए, स्वामी से जुड़े कई प्रसंग बताए साथी युवाओं को महासभा से जुड़ने के लिए आह्वान किया।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त व स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्जवलित कर किया गया, तत्त पश्चात अतिथियों द्वारा भगवान चित्रगुप्त की भव्य आरती किया गया,आरती सामूहिक रूप से उपस्थित कायस्थ समाज ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि डॉ अशोक अस्थाना, कायस्थ नेता आरुणि चन्द्र सिन्हा, युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित श्रीवास्तव ने भी स्वामी विवेकानंद जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला। डॉ सुभाष चन्द्र सिंह, डॉ इंद्रसेन श्रीवास्तव, प्रदीप श्रीवास्तव, आंनद मोहन श्रीवास्तव, रवि श्रीवास्तव आदि वक्ताओं ने भी विवेकानंद के जीवन पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर एडवोकेट प्रदीप श्रीवास्तव, किरन श्रीवास्तव, एवं आदि स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे, कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव सुरेश अस्थाना ने किया।