नहीं मिला दहेज तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

नहीं मिला दहेज तो शौहर ने बीवी को दिया तीन तलाक

जौनपुर : तीन तलाक संबंधी कानून लागू होने के बाद भी इससे जुड़े मामले प्रकाश में आ रहे हैं।खेतासराय के बाराकला निवासी नाहिदा बानो को उसके शौहर गुफरान ने तीन तलाक दे दिया।पति व ससुराल वालों के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मुस्लिम महिला(विवाह पर अधिकारों की सुरक्षा) अधिनियम 2019 की धारा 3 व 4 के तहत प्राथमिकी दर्ज हुई।एफ आई आर की कॉपी दीवानी न्यायालय की संबंधित कोर्ट में दाखिल की गई।
खेतासराय के बाराकला निवासी फरीदा बानो ने एसपी को दरखास्त दिया कि 13 नवंबर 2018 को उसकी बेटी नाहिदा बानो का निकाह आजमगढ़ निवासी गुफरान के साथ हुआ था।काफी उपहार दिए गए थे।विदाई के बाद ससुराल में पति,सास, ससुर,ननद आदि दो लाख रुपए व चार चक्का गाड़ी की मांग को लेकर नाहिदा को शारीरिक व मानसिक रूप से प्रताड़ित करते थे।हम लोगों के समझाने पर वह ससुराल में प्रताड़ना सहते हुए रहती रही कि धीरे-धीरे सब कुछ ठीक हो जाएगा।मांग पूरी न होने पर ससुराल वाले गुफरान की दूसरी शादी की बात करने लगे।नाहिदा को प्रताड़ित करते रहे।वह मायके आई हुई थी।27 दिसंबर को रात 10:00 बजे गुफरान ने नाहिदा को मोबाइल से फोन कर तीन तलाक दे दिया जिससे नाहिदा को गहरा आघात लगा।पुलिस अधीक्षक से मांग की गई कि पति व ससुराल वालों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई की जाए।एसपी के आदेश से एफ आई आर दर्ज हुई और कॉपी दीवानी न्यायालय भेजी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *