यूपी के स्कूलों का हाल चाल देखने आए आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती को अमेठी में गिरफ्तार कर लिया गया है। शांति भंग की आशंका के मद्देनजर उन्हें गिरफ्तार किया गया है। एसपी दिनेश सिंह ने गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
रायबरेली :
आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती अपने एक विवादित बयान को लेकर एक बार फिर फंसते हुए नजर आ रहे हैं. शनिवार को पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर आए अमेठी आए सोमनाथ भारती ने एक विवादित बयान दिया था, जिसे लेकर आज रायबरेली में हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों और BJP नेताओं ने उन पर स्याही फेंक दी. वहीं, स्वास्थ्य अधिकारी आशुतोष दुबे ने AAP विधायक पर जगदीश कोतवाली में FIR दर्ज कराई है.
दरअसल, सोमनाथ भारती ने अमेठी में अपने एक बयान में कहा था कि “उत्तर प्रदेश के अस्पतालों में कुत्तों के बच्चे पैदा हो रहे हैं.” उनके इस बयान से स्वास्थ्य अधिकारियों समेत लोगों में काफी गुस्सा देखा है. उनके खिलाफ आज जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया, वहीं BJP के कई नेताओं ने हंगामा किया. पुलिस ने सिंचाई विभाग के गेस्ट हाउस से AAP विधायक सोमनाथ भारती को हिरासत में ले लिया है.