कांग्रेस पार्टी की नेतृत्व वाली संयुक्त प्रगितिशील गठबंधन (UPA) के अध्यक्ष को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। देश के सियासी हलकों में इसकी चर्चा होने लगी है कि सोनिया गांधी इस पद से इस्तीफा दे सकती हैं और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) सुप्रीमो शरद पवार को नया अध्यक्ष बनाया जा सकता है।
हालांकि शरद पवार की पार्टी ने इन अटकलों को सिरे से खारिज कर दिया है। इस बीच जब महाराष्ट्री में एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार चलाने वाली शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत से जब इसके बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि अगर शरद पवार सर यूपीए के अध्यक्ष बनते हैं तो हमें खुशी होगी, लेकिन मैं सुना हूं कि उन्होंने खुद इसे खारिज कर दिया है ।अगर आधिकारिक रूप से इस तरह का प्रस्ताव आता है तो हम उसका समर्थन करेंगे।
संजय राउत यहीं नहीं रुके। उन्होंने लगे हाथ कांग्रेस को एक कमजोर पार्टी भी करार दिया। संजय राउत ने कहा कि कांग्रेस अब कमजोर है इसलिए विपक्ष को एकजुट होने और यूपीए को मजबूत करने की जरूरत है।
इससे पहले शिवसेना नेता संजय राउत ने गुरुवार को कहा कि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष शरद पवार में देश का नेतृत्व करने के सारे गुण हैं। राउत ने कहा कि पवार के पास बहुत अनुभव है और उन्हें देश के मुद्दों का ज्ञान है तथा वह जनता की नब्ज जानते हैं। उन्होंने कहा, “उनके पास राष्ट्र का नेतृत्व करने की पूरी काबिलियत है।” पवार, 12 दिसंबर को अपना 80वां जन्मदिन मना रहे हैं। राउत ने उन्हें इसकी शुभकामनाएं दी।
संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के अध्यक्ष के रूप में सोनिया गांधी की जगह पवार को लाने की मीडिया द्वारा लगाई जा रही अटकलों के जवाब में राउत ने कहा, “राजनीति में कुछ भी हो सकता है। आप नहीं जानते कि आगे क्या होगा।”