लखनऊ
यूपी कैडर के एक और फरार IPS अफसर के खिलाफ जारी हुआ गैर जमानती वारंट
हाई कोर्ट से राहत नहीं मिलने के बाद लखनऊ की निचली अदालत ने जारी किया एनबीडब्ल्यू
मणिलाल पाटीदार के बाद डीआईजी अरविंद सेन की तलाश तेज।
अरविंद सेन पर पशुपालन घोटाले में मास्टरमाइंड आशीष राय के कहने पर व्यापारी को दफ्तर में बुला कर धमकी देने का था आरोप
वर्तमान में अरविंद सेन डीआईजी पीएसी आगरा सेक्टर के पद से निलम्बित चल रहे हैं