शाहजहांपुर। चोरी की 8 बाइकों सहित अंतर्जनपदीय गैंग के दो वाहन चोर गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक एस आनन्द के निर्देशानुसार जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अपर्णा गौतम के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी जलालाबाद ब्रह्मानंद के कुशल निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक थाना कलान दिलीप कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। कलान पुलिस ने अंतर्जनपदीय बाइक चोर गैंग के दो शातिर चोरों को गिरफ्तार करने के साथ फर्जी रजिस्ट्रेशन अवैध असलहे मय कारतूस बाइकों के लॉक तोड़ने की चाबी सहित आठ मोटरसाइकिलें बरामद की गिरफ्तार अभियुक्तों को सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर जेल भेजा गया।