बी सी पी एम जमकर कर रहे आशाओं से वसूली कहते सी एम ओ को भेजना पड़ता है पैसा

सीतापुर । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हरगांव सीतापुर की आशा बहुओं ने स्वास्थ्य मंत्री को प्रार्थना पत्र भेज केंद्र प्रभारी व बी सी पी एम पर अवैध वसूली का आरोप लगाया अपने प्रार्थना पत्र मे आशाओं ने कहा मार्च से अभी तक डिलीवरी एच बी एन सी पोलियो नसबंदी कोरोना सर्वस फलेरिया खसरा बूस्टर नियमित अंतराल का अभी तक पैसा नहीं दिया गया है जो पैसा आता भी है उसमें अवैध वसूली बीसीपीएम द्वारा किया जाता है बीसीपीएम कहते हैं की उच्च अधिकारी जब हम से पैसे लेते हैं तो हम आप लोगों से वसूली करते हैं यही नही यह शराब पीकर बैठते हैं आशा बहुओं से अभद्रता का व्यवहार करते हैं एवं पैसा देने से मना कर देते हैं सब कहते हैं ठीक पैसा वापस कर देंगे पर तुमको नहीं देंगे अभी तक कुछ आशा बहुओं ने शिकायती पत्र दिया उसके समाधान के लिए बीसीपीएम आशा बहुओं की नौकरी से धमकी देकर सादे कागज पर शिकायतों पर हस्ताक्षर करवा लेते हैं।तथा साथ वाला पैसा बढ़ा हुआ आशा बहनों को अभी तक नहीं मिला है अप्रैल महीने में 2000 रुपए बीसीपीएम लिया और कहा था कि 9 हजार मिलेंगे और यह कहते हैं कि हमें सीएमशशओऑफिस में जमा करना पड़ता है तब मिलेंगे ना 9 हजार रुपये शशशमिले और 2000 चला भी गया वही हर माह की रिपोर्ट पर 1500 रुपए मिल जाता है शंतभी पूरा पैसा नहीं मिलता जो हम लोग काम करते हैं तब पैसों के बारे में पूछते हैं तो कहते हैं कि हमारा झाड़ू पोछा किया तो पैसे मांग रहे हैं हम लोग पूछते हैं तो कहते हैं बजट नहीं है हम क्या अपनी जेब से दें हम लोग काफी परेशान क्या मजबूर है प्रार्थना पत्र देने वालों के मे सुमन देवी, पूनम शुक्ला, आशा देवी, पूनम सिंह, शिव प्यारी, गीता देवी, मनीषा आदि मौजूद थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *