दिल्ली में डराता जा रहा कोरोना, 24 घंटे में 118 लोगों की मौत – 6608 नए मरीज मिले

दिल्ली में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। कोरोना के चलते अभी बीते बुधवार को दिल्ली में एक दिन के अंदर रिकॉर्ड मौतें हुई थीं। शुक्रवार को कोरोना के चलते 118 मरीजों ने दम तोड़ दिया। हालांकि राहत की खबर है कि कोरोना से संक्रमण दर में कुछ कमी जरूर आई है। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को दिल्ली में 6608 नए मरीजों की पुष्टि हुई। इन नए मरीजों के साथ दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 517238 हो गया है। गुरुवार को दिल्ली में 62425 टेस्ट हुए जिनमें 10.59 फीसदी मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए। विभाग के अनुसार शुक्रवार को 8775 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 118 मरीजों ने दम तोड़ दिया।

दिल्ली में अभी तक 468143 मरीज ठीक हो चुके हैं, जबकि 8159 मरीजों ने कोरोना के कारण दम तोड़ दिया। दिल्ली में कोरोना से मृत्युदर 1.58 फीसदी है। विभाग के अनुसार दिल्ली में कोरोना के एक्टिव केस 40936 हैं। इनमें से दिल्ली के विभिन्न अस्पतालों में 9491 मरीज, कोविड केयर सेंटर में 584 मरीज और कोविड मेडिकल सेंटर में 211 मरीज हैं। होम आइसोलेशन में 24042 मरीज व वंदेभारत मिशन के तहत आए 535 मरीज भी आइसोलेशन में हैं। गुरुवार को दिल्ली में आरटीपीसीआर व अन्य माध्यम से 23507 व रैपिड एंटीजन के माध्यम से 38918 टेस्ट किए गए। दिल्ली में अभी तक 5715516 टेस्ट किए जा चुके हैं। दिल्ली में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 4560 हो गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *