लाहौल का पूरा गांव हुआ कोरोना पॉजिटिव, पर्यटकों की एंट्री हुई बैन
हिमाचल प्रदेश: लाहौल के थोरंग गांव में स्थिति हुई विकराल, हर शख्स हुआ कोरोना पॉजिटिव
थोरंग गांव के आसपास इलाके में भी तेजी से फैला कोरोना
पर्यटकों को प्रशासन ने रोहतांग सुरंग के उत्तरी भाग में तेलिंग नाले के पास ही रोका
गांव के लोग हुए हैरान, सभी कोरोना के प्रोटोकॉल मानने के बाद भी हुआ वायरस
एक शख्स के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद पूरे गांव ने स्वेच्छा से कराई थी अपनी जांच