मुंबई…
फर्जी टीआरपी मामले में मुंबई पुलिस ने न्यूज चैनल रिपब्लिक के एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है.
पुलिस ने अर्नब को उनके घर से हिरासत में लिया है.
इससे पहले अर्नब ने पुलिस पर अपने साथ मारपीट का आरोप लगाया.
रिपब्लिक टीवी ने अर्नब के घर के लाइव फुटेज भी दिखाए जिसमें पुलिस और अर्नब के बीच झड़प होती दिख रही है.
अर्नब ने मुंबई पुलिस पर गुंडागर्दी का आरोप लगाते हुए कहा कि उन्हें परिवार से बात करने से रोका गया. दवा देने से भी रोका गया. इसके बाद अर्नब गोस्वामी को मुंबई पुलिस अपने साथ वैन में ले गई.