यूपी STF के हत्थे चढ़े नाइजीरियन गरोह के सदस्य।
थियम बलडे वा अशातु भारतीय युवतियों व युवकों से करते थे ठगी।
फेसबुक पर फर्जी USA,UAE का पता डालकर फर्जी आईडी बनाकर करते थे ठगी ।
फेसबुक पर युवतियों व युवकों को प्रेमजाल में फसाकर मंहगा गिफ्ट देने का देते थे झांसा ।
फिर उसी गिफ्ट को अधिकारी बन महंगा गिफ्ट के कारण इंकॉमेटैक्स भरने को कहते थे ।
मंहगे गिफ्ट के लालच में युवतियां व युवक ऑनलाइन कर देती थी पेमेन्ट।
UP STF ने राष्ट्रीय इस्तर पर ठगी करने वाले दो नाइजीरियन युवकों को किया गिरफ्तार ।
गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 2 लैपटॉप 2 पासपोर्ट 8 मोबाईल फ़ोन with सिम कार्ड एक WIFI हॉट स्पॉट डिवाइस 2 नाइजीरिया के सिम एक राउटर 1700 रुपये बरामद ।