कांग्रेस मो. जावेद की सीट किशनगंज को एक बार फिर से अपने पाले में करने में जुट गयी है। हाल ही में पार्टी में शामिल हुईं देश के मशहूर शायर मुनव्वर राणा की पुत्री फौजिया राणा को कांग्रेस किशनगंज से उतार सकती है।
राणा का पार्टी में कोई विरोध नहीं है। लिहाजा उनका उम्मीदवार बनना लगभग तय है। पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के डॉ. मोहम्मद जावेद जीते थे। लेकिन 2019 के लोकसभा चुनाव में डॉ. जावेद सांसद बन गए। उसके बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस वह सीट एआईएमआईएम से हार गई। लिहाजा इसबार वह हर हाल में किशनगंज सीट जीतना चाहती है।