सहायक अध्यापक की प्रथम चरण में 31,277 पदों पर नियुक्ति की सूची जारी
लखनऊ। बेसिक शिक्षा विभाग के अन्तर्गत सहायक अध्यापक के 69,000 रिक्त पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों को पूर्व आवंटित जनपद व आरक्षण को यथावत रखते हुए, सहायक अध्यापक के कुल 69,000 पदों की रिक्तियों के सापेक्ष मेरिट व आरक्षण के आधार पर प्रथम चरण में 31,277 पदों पर चयन/नियुक्तियां की जा रही है।
यह जानकारी आज यहां देते हुए सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय में योजित विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या- 11198/2020 रामशरण मौर्या व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 21.05.2020 एवं विशेष अनुज्ञा याचिका संख्या-6687/2020 सूबेदार सिंह व अन्य बनाम उ0प्र0 राज्य व अन्य में पारित आदेश दिनांक 09.06.2020 के अनुपालन में शासनादेश संख्या-1125/68-5-2020 दिनांक 24 सितम्बर, 2020 एवं शासनादेश संख्या-1191(1)/68-5-2020 दिनांक 06.10.2020 के अनुपालन में 31,277 पदों पर चयन की कार्यवाही की गयी है।
बेसिक शिक्षा परिषद प्रयागराज द्वारा 12 अक्टूबर, 2020 को 31,277 अभ्यर्थियों की अनन्तिम चयन सूची वेबसाइट पर अपलोड की गयी है। 31,277 पदों पर चयनित अभ्यर्थियों में 15,933 अनारक्षित श्रेणी के 8,513 अन्य पिछड़ा वर्ग के, 6,615 अनुसूचित जाति के एवं 216 अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थी है। जनपद में काउन्सिलिंग 14 एवं 15 अक्टूबर, 2020 को आयोजित की जाएगी। नियुक्ति पत्र 16 अक्टूबर, 2020 को निर्गत किया जायेगा।
चयन/नियुक्ति माननीय सर्वोच्च न्यायालय में पारित होने वाले अन्तिम आदेश के अधीन होगा। माननीय निर्वाचन आयोग की अनुमति के उपरान्त चयन/नियुक्ति की कार्यवाही की जा रही है।