बिहार विधानसभा चुनाव-2020 को लेकर एनडीए और महागठबंधन में शामिल पार्टियों की ओर से जारी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट से ही साफ दिख गया है कि किसका फोकस क्या है। जाहिर है हर कोई अपने-अपने बेस वोट बैंक पर जोर दे रहा है।
इस बीच बिहार के उप मुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील कुमार मोदी ने राजद और कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और राजद ने अति पिछड़ों को हमेशा धोखा दिया है। पिछले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने 25 अति पिछड़ों को टिकट दिया था जिसमें से 12 जीतकर आए थे। कांग्रेस 43 सीटों पर लड़ी थी जिसमें एक भी अति पिछड़े को टिकट नहीं दिया गया था। वहीं राजद ने मात्र पांच को टिकट दिया था।
उपमुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा और जेडीयू का जो गठबंधन है इसने हमेशा अति पिछड़ों को सम्मान देने का काम किया है। हम लोगों ने बिहार के पंचायत चुनाव में 20 प्रतिशत आरक्षण दिया था। अगर बिहार में आज 1600 मुखिया अति पिछड़ा समाज से जीतकर आए हैं तो ये एनडीए गठबंधन की देन है।
यह भी पढ़ें: BJP ने पहले चरण में 60 फीसदी सवर्णों को उतारा, जानें कहां से किसे टिकट
मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी को बीजेपी ने अपने कोटे से दीं 11 सीटें
मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) एनडीए में शामिल हो गई है। बिहार विधानसभा चुनाव में मुकेश सहनी की पार्टी 11 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। बुधवार को बीजेपी ने वीआईपी के साथ गठबंधन का ऐलान करते हुए अपने कोटे की 121 सीटों में से 11 सीटें देने की घोषणा की है। बीजेपी ने भविष्य में मुकेश सहनी को एक MLC सीट देने की भी बात कही है। बता दें कि विकासशील इंसान पार्टी महागठबंधन का हिस्सा थी। जिस दिन महागठबंधन में सीट बंटवारे का ऐलान हुआ, उस दिन प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजद पर पीठ में खंजर घोंपने का आरोप लगाकार महागठबंधन से नाता तोड़ लिया था।
एनडीएम शामिल होने के बाद सहनी ने कहा कि जिस गठबंधन से हमने राजनीतिक करियर की शुरुआत की थी, एक बार फिर से हम उसी घर में आ गए हैं। यह मेरे लिए काफी खुशी की बात है। सहनी ने कहा कि आज से हम पूरी मजबूती से बिहार एनडीए के साथ हैं। हमें नीतीश कुमार को एक बार फिर से मुख्यमंत्री बनाने का काम करना है। बता दें कि 2015 के विधानसभा चुनाव में वीआईपी बीजेपी के साथ थी।
यह भी पढ़ें: RJD की 42 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी, किस सीट से किसे मिला टिकट
बुधवार को पटना में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वीआईपी के एनडीए में शामिल होने की जानकारी दी गई। इस दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस और सुशील मोदी मौजूद थे।
वीआईपी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव
1 ब्रह्मपुर
2 बोचहा
3 गौरा बोराम
4 सिमरी बख्तियारपुर
5 सुगौली
6 मधुबनी
7 केवटी
8 साहेबगंज
9 बलरामपुर
10 अली नगर
11 बनियापुर
एनडीए में सबसे अधिक टिकट अति पिछड़ा समाज के लोगों को दिया जा रहा
इस दौरान बीजेपी के कद्दावर नेता सुशील मोदी ने कहा कि इस बार के चुनाव में एनडीए से सबसे अधिक अति पिछड़ा समाज के लोगों को टिकट दिया जा रहा है। मोदी ने कहा कि बिहार में आज 16100 मुखिया अति पिछड़ा समाज के हैं, यह एनडीए सरकार की ही देन है। एनडीए सरकार ने ही पंचायतों में आरक्षण की व्यवस्था लागू की। सुशील मोदी ने कहा कि लालू सरकार ने तो 23 साल तक पंचायतों का चुनाव ही नहीं कराया था।
यह भी पढ़ें: बिहार चुनाव: JDU ने 115 उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान
एनडीए के दल ही इस्तेमाल कर सकते हैं पीएम की तस्वीर
इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल ने कहा प्रधानमंत्री मोदी हमारे स्टार प्रचारक हैं। वे पहले भाजपा के नेता हैं, तब देश के प्रधानमंत्री हैं और ऐसे में एनडीए के घटक दलों के अलावा कोई भी पीएम की तस्वीर का उपयोग करता है तो उनके खिलाफ भाजपा अपराधिक मुकदमा भी दर्ज करा सकती है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने यह भी दोहराया कि जो नीतीश का नेतृत्व नहीं स्वीकार करता है, या किसी और दल से चुनाव लड़ता है तो उसे माफी नहीं दी जाएगी। उसका पार्टी से निष्कासन तय है।