दलित महिला के साथ गैंगरेप के चार आरोपी गिरफ्तार
भदोही। जनपद के कोईरौना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित महिला ने ज्ञानपुर कोतवाली क्षेत्र के रायपुर गांव निवासी चार लोगों पर अपहरण व बंधक बनाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। पुलिस ने रायपुर गांव निवासी धनन्जय शुक्ल, टिंकू शुक्ल, विकास कुमार और सोनू उपाध्याय को दलित महिला से गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है।
दलित छविराज की पत्नी ने आरोप लगाया था कि बीते शनिवार को जब मैं घर से निकल कर जरूरी सामान खरीदने गोपीगंज बाजार गई थी तो रायपुर के मनचलों ने बहकाकर उसका अपहरण कर लिया। और अपने गांव ले जाकर चार युवकों ने बारी-बारी से गैंगरेप किया ।और किसी से न बताने व जान से मारने की धमकी दी।
सुबह होने पर मैने पति को सारी बातें बताकर कोतवाली पुलिस को तहरीर दी।पुलिस ने शिकायत पर कार्यवाही करते हुए चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है