प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच देश के सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेश के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे। यह उच्चसत्रीय बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 23 सितंबर यानी कल आयोजित की जाएगी। बैठक में प्रधानमंत्री कोरोना की स्थिति और प्रबंधन के बारे में फीडबैक लेंगे।
आपको बता दें कि पीएम मोदी जिन सात राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों और स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक करेंगे उनमें महाराष्ट्र, दिल्ली, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और पंजाब शामिल है।
पीएम मोदी लगातार कोरोना को लेकर शुरू से ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करते रहे हैं और स्थिति का जायजा लेते आ रहे हैं। वह एकबार फिर यह बैठक बुलाए हैं, लेकिन इसमें सिर्फ सात प्रदेश की शामिल हैँ। फिलहाल इन राज्यों में कोरोना की स्थिति अन्य राज्यों की तुलना में खराब है।