भाजपा विधायक नीतेश राणे ने बुधवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर दिशा सालिआन के लिव-इन पार्टनर रोहन राय की सुरक्षा की मांग की। उन्होंने यह मांग मुंबई में रोहन से सीबीआई पूछताछ के मद्देनजर की ताकि वह अपना बयान दर्ज करा सकें।
राणे ने लिखा-सुशांत सिंह राजपूत और उनकी पूर्व मैनेजर दिशा सालिआन की मौत के मामले में जांच जारी है, लेकिन यह चकित करने वाली बात है कि अभी दिशा के लिव-इन पार्टनर रोहन राय से मुंबई पुलिस ने कोई पूछताछ नहीं की, यह जानने की कोशिश नहीं की गई कि 8 जून,2020 को दिशा के साथ क्या हुआ था।
राणे ने कहा कि रोहन को सुरक्षा मुहैया कराई जाए ताकि वह मुंबई में बयान देने के लिए वापस आएं तो सुरक्षित रहें। सीबीआई को दिया गया उनका बयान अहम साबित हो सकता है। राणे ने इस बात पर भी जोर दिया कि दिशा ने जब इमारत से छलांग लगाकर जान दी थी, तब रोहन उस इमारत में मौजूद थे।
राणे ने कहा कि लोगों के मुताबिक रोहन घटना स्थल पर 20-25 मिनट बाद पहुंचे, जो शक पैदा करता है। इसके बाद रोहन भाग गए या फिर उन्हें भगा दिया गया। इसके पहले भाजपा नेता नारायण राणे ने आरोप लगाया था कि दिशा ने कूदकर जान नहीं दी, बल्कि उसकी रेप के बाद हत्या की गई थी।