लखनऊ 16 सितम्बर। मोहनलालगंज बिजली विभाग के अधिकारियों की लापरवाही से नाराज किसान ने अधिशासी अभियन्ता कार्यालय में मिट्टी का तेल डालकर आत्मदाह का प्रयास.
गोविंदपुर के कोरोना गांव में पन्द्रह दिन से ट्रास्फार्मर खराब होने के बाद भी आ गया पन्द्रह हजार बिल.
अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के दर्जन भर चक्कर लगाने के बाद नहीं सही हुआ बिल, आहत किसान ने किया आत्मदाह का प्रयास.
ट्यूबवेल का कनेक्शन था,15 दिन से ट्रास्फार्मर खराब था, फिर भी 15हजार बिल आ गया, अधिशासी अभियन्ता कार्यालय के बिल सही कराने के लिये लगा रहा था चक्कर, बिल सही करने की बजाय तैनात कर्मचारी बना रहे थे बिल जमा करने का दबाव, आहत होकर कार्यालय के अंदर ही अपने ऊपर डीजल उड़ेल कर माचिस से आग लगाने चला तभी वहा मौजूद लोगो के माचिस छिनकर युवक को बचाया.