टेलीविजन पर बुरी तरह पिटी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’

टेलीविजन पर बुरी तरह पिटी सुशांत सिंह राजपूत की फिल्म ‘दिल बेचारा’
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को लेकर दिन रात टीवी चैनलों पर मचे रहने वाले शोर का असर है या कुछ और, लेकिन टेलीविजन पर दर्शकों ने उनकी आखिरी फिल्म दिल बेचारा को नकार दिया है।
बीते हफ्ते की टीआरपी लिस्ट में ये फिल्म टॉप थ्री में जगह नहीं बना पाई। अंग्रेजी फिल्मों में डिजनी ने अपना दबदबा बरकरार रखा है। साल के 34वें हफ्ते यानी 22 अगस्त से 28 अगस्त 2020 की जो टीआरपी ब्रॉडकास्टर आडियंस रिसर्च काउंसिल (बार्क) ने जारी की है, उसके हिसाब से हिंदी फिल्मों के चैलनों के मामले में सोनी मैक्स अब भी नंबर एक पर कायम है। इसके बाद जी सिनेमा, जी अनमोल सिनेमा, धिंचक चैनल और आखिर में स्टार गोल्ड है। स्टार गोल्ड को कभी हिंदी फिल्मों के मामले में अव्वल नंबर माना जाता था लेकिन अब ये सबसे फिसड्डी चैनल हो चुका है।

22 अगस्त से 28 अगस्त 2020 के बीच जो हिंदी फिल्में विभिन्न चैनलों पर दिखाई गईं उनमें पेड और फ्री सारे चैनलों को मिलाकर अव्वल नंबर फिल्म रही प्रभास और अनुष्का शेट्टी की फिल्म ‘बाहुबली 2 द कनक्लूजन’। दूसरे नंबर पर जी सिनेमा पर प्रसारित हुई फिल्म ‘हम साथ साथ हैं’ रही और तीसरे नंबर पर रही आमिर खान की फिल्म ‘पीके’। फिल्म ‘पीके’ में सुशांत सिंह राजपूत का स्पेशल अपीयरेंस है। लेकिन जिस फिल्म को लेकर डिजनी प्लस हॉटस्टार ने ये दावा किया था कि इसके सीधे ओटीटी प्रसारण ने इसके सबसे ज्यादा देखे जाने का रिकॉर्ड बनाया है, उसी के टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर प्रसारण में ये फिल्म चैथे नंबर पर रही, उसके पीछे सिर्फ जी सिनेमा पर प्रसारित ‘गीत गोविंद’ ही है।
हिंदी पट्टी में डब फिल्मों की लोकप्रियता भी पहले की तरह कायम है। मुफ्त प्रसारण वाले चैनलों में
धिंचक चैनल की तीन फिल्में ‘डैंजरस खिलाड़ी 5’, ‘फाइटर मैन सिंघम 2’ और ‘खतरनाक खिलाड़ी 2’ ने मैदान मारा। रिश्ते सिनेप्लेक्स चैनल की फिल्म ‘डैशिंग सीएम भारत’ नंबर दो पर रही है जबकि इसी चैनल पर प्रसारित ‘खतरनाक खिलाड़ी 2’ ने भी टॉप 5 फिल्मों में जगह बनाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *