डिजनी की ‘मुलान’ पहुंची सिनेमाघरों तक

डिजनी की ‘मुलान’ पहुंची सिनेमाघरों तक
डिजनी की इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘मुलान’ को अपने ड्राइंगरूम में लगे बड़े से स्मार्ट टीवी पर
देखने की आस लगाए बैठे भारतीय दर्शकों का इंतजार अभी लंबा खिंचने वाला है। डिजनी के भारतीय
ओटीटी डिजनी प्लस हॉटस्टार पर इस फिल्म की रिलीज डेट तय हो गई है। लेकिन, इस फिल्म को तय
धनराशि चुकाकर अभी देखने का मौका भारतीयों को नहीं मिलने जा रहा।

लगातार रिलीज का इंतजार कर रही डिजनी की फिल्म ‘मुलान’ को लेकर दर्शकों में इतनी उत्सुकता रही
है कि इसे लेकर उन्होंने सीधे डिजनी कंपनी को फोन करने शुरू कर दिए। तमाम दूसरी तरहों से भी
दर्शकों ने ये फिल्म जल्द से जल्द रिलीज करने की गुजारिश की। डिजनी ने दर्शकों की ये मांग मान ली
और इसे थिएटरों के साथ साथ अपने ओटीटी डिजनी प्लस पर भी रिलीज कर दिया। डिजनी की फिल्म
‘मुलान’ 4 सितंबर से जिन देशों के सिनेमाघर खुल गए हैं, वहां उपलब्ध हो गई है। इसके साथ ही इसे
एक तय एकमुश्त राशि का भुगतान करके सीधे अपने घर में भी देखा जा सकता है। तीन बार इस
फिल्म की रिलीज की तारीखें बदलने के बाद आखिरी बार ये तय हुआ था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में
21 अगस्त को रिलीज होगी। हालांकि, कोविड 19 की स्थिति को देखते हुए इसकी रिलीज अब जाकर हो
पाई है।
00000000000000000000000000000000000000000000

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *