लखनऊ। अवध बार एसोसिएशन हाईकोर्ट लखनऊ की हुई विजय
एसोसिएशन की सभी मांगों के आधार पर हाईकोर्ट लखनऊ में फिजिकल हियरिंग होगी प्रारंभ
आगामी 07-09-2020 से फिजिकल हियरिंग की जाएगी प्रारंभ
वीडियो कान्फ्रेंसिग सिस्टम को 50एम.बी.पी.एस. पर अपग्रेड किया गया
माननीय मुख्य न्यायाधीश ने सर्वर की क्षमता 100एम.बी.पी.एस. करने हेतु धनराशि स्वीकृत की
वीडियो कान्फ्रेंसिग सिस्टम की स्पीड ब्रेक होने से अधिवक्ता नहीं कर पा रहे थे मुकदमों की पैरवी
माननीय मुख्य न्यायाधीश महोदय ने वीडियो कान्फ्रेंसिग लिंक में उपस्थित न हो पाने की स्थिति में कोई प्रतिकूल आदेश न करने का आदेश किया जारी
अवध बार एसोसिएशन ने अपने कार्य से विरत रहने का प्रस्ताव लिया वापस
अधिवक्ता 27-08-2020 से हाईकोर्ट लखनऊ में शुरू करेंगे कार्य सर्वसम्मति से प्रास्ताव हुआ पारित.