लखनऊ। लखनऊ पुलिस की अपराधियों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही जारी।
कमिश्नर सुजीत पाण्डेय की अपराधियों पर फिर एक बार बड़ी कार्यवाही।
थाना क्षेत्र आलमबाग के पास हिस्ट्रीशीटर सुरेंद्र कालिया द्वारा अपने वाहन पर कराये गये फायरिंग की घटना का डीसीपी सेन्ट्रल की सर्विलांस व थाना आलमबाग की पुलिस की संयुक्त टीम ने किया खुलासा, घटना में शामिल 04 शातिर अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे,
02 देशी पिस्टल 09 एमएम, मैगजीन, तमंचा कारतूस, सफारी स्टोर्म गाड़ी बरामद।