होम आईसोलेशन में 19,635 लोग हैं- अमित मोहन प्रसाद
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि प्रदेश में होम आईसोलेशन में इस वक़्त 19635 संक्रमित व्यक्ति हैं। घर पर ईलाज हो रहा है।
यह लोग लक्षणविहीन हैं, 10 दिन में ये वायरस नही फैला सकते, ठीक हो जाते हैं।
32774 लोग होम आईसोलेशन की सुविधा ले चुके है।
1500 लोग प्राईवेट हॉस्पिटल में ईलाज करा रहे हैं ।
सर्विलांस लगातार किया जा रहा है।
होम आईसोलेशन का प्रोटोकॉल काल है, रैपिड रिस्पॉन्स टीम है, घर जाती है, संक्रमित के घर जाती है। जाँच घर की करती है। होम आईसोलेशन की व्यवस्था है, संक्रमित होम आईसोलेशन के योग्य है यह भी जांच करती है
सावधानी क्या बरतनी है, बताया जाता है।
परिजनों में संक्रमण न फैले इस के लिए परिजनों को दवा दी जाती है।
कोरोना वायरस का कोई ईलाज नही है, वैक्सीन नही
सावधान रहना है, सब को बचाना है,
सामाजिक दूरी बचाव का रास्ता है।