महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासत गरम – 12 एनसीपी विधायकों के बीजेपी में जाने की चर्चा

एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक

मुंबई। महाराष्ट्र में एक बार फिर से सियासत गरम हो गई है। इस बार मसला एनसीपी और बीजेपी के दरम्यान है। 12 एनसीपी विधायकों के बीजेपी में जाने की चर्चा के बीच अब पार्टी का इस पर बयान आया है। एनसीपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने ट्वीट कर यह बताया है कि पार्टी के 12 विधायक बीजेपी में शामिल होने वाले हैं, यह खबर पूरी तरह से अफवाह है और इसमें कोई भी सच्चाई नहीं है।
मलिक ने यह भी कहा कि विधानसभा चुनाव के पहले जो लोग एनसीपी छोड़कर बीजेपी में गए थे, वे भी वापस आने की तैयारी कर रहे हैं। हालांकि इस मामले में पार्टी ने अभी तक कोई फैसला नहीं लिया है। पार्टी जल्द ही फैसला लेकर सभी लोगों को सूचित करेगी।
बीजेपी की सफाई….
नवाब मलिक के ट्वीट पर जवाब देते हुए बीजेपी प्रवक्ता केशव उपाध्ये ने कहा कि यह स्पष्ट है कि महाविकास अघाड़ी के तीनों घटक दलों में कोई भी तालमेल नहीं है। हर कोई एक दूसरे की टांग खींचने में लगा हुआ है। जहां तक बात बीजेपी की है तो बीजेपी को सरकार गिराने में कोई दिलचस्पी नहीं है। इसलिए बीजेपी पर यह आरोप बेबुनियाद है।
पहले भी टूट भी अटकलें
विधायकों की एक पार्टी से दूसरी पार्टी में जाने की खबरें बीते कुछ महीनों से अक्सर सुर्ख़ियों में आ रही है। इसके पहले भी कांग्रेस के नेता और मंत्री यशोमति ठाकुर ने स्पष्टीकरण दिया था कि हमारे कोई भी विधायक बीजेपी के संपर्क में नहीं है और जो विधायक कांग्रेस को छोड़कर बीजेपी में गए थे वह भी हमारे संपर्क में है। ऐसे में बीजेपी पहले खुद के विधायकों को संभाले।
महाराष्ट्र में जब से महाविकास अघाड़ी की सरकार बनी है और उद्धव ठाकरे सरकार के मुखिया तब से इस तरह की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। हालांकि बाद में अक्सर विपक्ष को मुंह की खानी पड़ी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *