केजीएमयू के डीवीडी कोरोना वार्ड में गंदगी का अंबार,सफाई व्यवस्था ध्वस्त

केजीएमयू के डीवीडी कोरोना वार्ड मे गंदगी का अंबार,सफाई व्यवस्था ध्वस्त।

राजधानी लखनऊ में भी कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा। वही केजीएमयू की स्थिति बद से बदतर होती जा रही। जैसे मरीजों की संख्या बढ़ रही वैसे वहां की स्थिति पूरी तरह डगमगा चुकी है। वार्ड में इतनी गंदगी है कि, आप वहां बैठ नहीं सकते मरीज कैसे वहां रह रहे है। यह तो सोचने वाली बात है। साफ सफाई के नाम पर खिलवाड़ हो रहा केजीएमयू के डीवीडी कोरोना वार्ड में सफाई कर्मचारी आ नहीं रहे। गंदगी वार्ड में ही सड़ रही। बहुत से मरीजों को तो अपना होश ही नहीं कोई तीमारदार तो है नहीं वहां एहतियात के कारण, परंतु कोई हॉस्पिटल कर्मचारी भी उनका ध्यान रखता नजर नहीं आया। मरीज इतने बेसुध हो गए कि बेड पर ही टॉयलेट तक करने को मजबूर।
वही जहां उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा लोगों को साफ सफाई की हिदायत दी जा रही है। घरों में गंदगी ना हो क्षेत्र में गंदगी ना हो उसके लिए लोगों को समझाया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ सरकारी हॉस्पिटल के कोरोना वार्ड में ही किस तरह से गंदगी है। उसे कौन देखेगा क्या ऐसे ही कोरोना बीमारी खत्म होगी। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का हाल ऐसा है तो, और जिलों की बात क्या करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *