कोरोना (COVID-19) संक्रमितों के इलाज में प्लाज्मा थेरेपी की सफलता को देखते हुए दिल्ली सरकार लोक नायक जय प्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में दूसरा ‘प्लाज्मा बैंक’ स्थापित करने जा रही है। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि जल्द ही इसका संचालन शुरू हो जाएगा।
जानकारी के अनुसार, दिल्ली सरकार द्वारा संचालित एलएनजेपी अस्पताल में कोरोना वायरस रोगियों के लिए प्लाज्मा थैरेपी शुरू हो सकती है। उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को एलएनजेपी अस्पताल का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया तथा डॉक्टरों के साथ बैठक की थी। उन्होंने डॉक्टरों को निर्देश दिया था कि प्लाज्मा डोनेट करने आ रहे लोगों को सुरक्षित महसूस कराया जाए।
दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,573 नए मामले सामने आए, जिससे यहां कुल मामलों की संख्या बढ़कर 1,12,494 हो गई, जबकि इस बीमारी से मरने वालों की संख्या 3,371 पहुंच गई। जुलाई में पहली बार लगातार दो दिनों तक राजधानी में संक्रमण के 2,000 से कम मामले सामने आए हैं। शनिवार को संक्रमण के 1,781 नए मामले सामने आए थे। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में कहा गया कि पिछले 24 घंटों में कोविड-19 से 37 लोगों की मौत हुई है, जिसके बाद राजधानी में इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 3,371 हो गई।
हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक, अब तक कुल 89,968 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। फिलहाल 19,155 मरीज उपचाराधीन हैं। बुलेटिन में कहा गया है कि पिछले 24 घंटों के दौरान 9,443 आरटी-पीसीआर जांच और 11,793 रैपिड-एंटीजन जांच की गई। बुलेटिन के मुताबिक अब तक, कुल 7,89,853 जांच की जा चुकी है। राजधानी में प्रति 10 लाख की आबादी पर 41,571 नमूनों की जांच की गई है। होम आइसोलेशन में रखे गए संक्रमित मरीजों की संख्या 11,059 है।
पिछले एक सप्ताह में,संक्रमण के नए मामलों की संख्या में हर दिन लगभग दो प्रतिशत की वृद्धि हुई है। बुलेटिन के अनुसार शहर में वायरस के कारण होने वाली मृत्यु दर तीन प्रतिशत हो गई है। वहीं, संक्रमण से ठीक होने की दर 79 फीसदी से अधिक हो गई है।