लखनऊ । कोरोना से संक्रमित CO की पीजीआई में इलाज के दौरान मौत हो गई।
हरदोई में तैनात पुलिस उपाधीक्षक/ सीओ नागेश मिश्रा की आज PGI में इलाजे के दौरान मौत हो गई ।
कोरोना पाज़ीटिव पाए जाने के बाद उन्हें इलॉज के लिये लखनऊ PGI में भर्ती कराया गया था । जहां उनकी हालत बिगड़ती गई और अंततः वो कोरोना से जंग हार गए ,आज सुबह उनकी मौत हो गई ।