जनपदीय समचार

जौनपुर में मुख्तार अंसारी के नजदीकी मछली माफिया रविन्द्र निषाद व वी नारंग राव पर लगा गैंगेस्टर एक्ट
जनपद में मुख्तार अंसारी के गुर्गो द्वारा मछली का विधि-विरुद्ध तरीके से किये जा रहे व्यापार पर कार्यवाही करते हुए थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0 0298/2020 धारा 188/269/270 /386/506/273 भादवि व खाद्य सुरक्षा एवं मानक अधिनियम धारा 31/63 व पर्यावरण संरक्षण अधिनियम धारा 5/8 व महामारी अधि0 1897 धारा 3 के अंर्तगत 1. माफिया रविन्द्र कुमार निषाद पुत्र स्व0 रति लाल निषाद निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर व 2. बी0 नारंग राव पुत्र बी0लक्ष्मी नायडू निवासी विगना कालेज के पीछे कैकलुरु थाना कैकलुरु जिला कृष्णा आन्ध्रप्रदेश के विरुद्ध दिनांक-04.07.2020 को अभियोग पंजीकृत कर गिरफ्तार किया गया था। दिनांक-04.07.2020 को गिरफ्तार किये गये मुख्तार के गुर्गो के विरुद्ध आज दिनांक-07.07.2020 को थाना कोतवाली पर मु0अ0सं0-308/2020 धारा- 3(1) उ0प्र0 गिरोहबन्द समाज विरोधी क्रिया कलाप (निवारण) अधिनियम 1986 का अभियोग पंजीकृत किया गया।
अभियुक्त-

  1. माफिया रविन्द्र कुमार निषाद पुत्र स्व0 रति लाल निषाद निवासी जोगियापुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर ।
  2. बी0 नारंग राव पुत्र बी0लक्ष्मी नायडू निवासी विगना कालेज के पीछे कैकलुरु थाना कैकलुरु जिला कृष्णा आन्ध्रप्रदेश ।
    उल्लेखनीय है कि रविन्द्र कुमार निषाद उर्फ पप्पू व वी नारंग राव के द्वारा मछली के व्यवसाय को विधि विरुद्ध तरीके से संचालित कर आस पास के कई जिलों व सीमावर्ती प्रदेश बिहार में सप्लाई किया जाता रहा है। ये अपना गैंग बनाकर गैंग के सदस्यों के साथ समाज विरोधी क्रिया कलापो मे लिप्त रहकर अपने आर्थिक, भौतिक,बुनियादी लाभ के लिये भा0द0वि0 के अध्याय 17 व 22 के वर्णित अपराध कारित करते है इनका जनमानस में भय व आतंक व्याप्त है। कोई भी इनके विरुद्ध गवाही/सूचना पुलिस व न्यायालय में देने को तैयार नही होता है। इनके द्वारा अपना एक गैंग बनाकर व्यापारियों को धमकाकर रंगदारी वसूलने जैसा अपराध कारित किया जाता है तथा प्राप्त धन को अपने व अपने परिवार की सुख सुविधा एवं गैंग पर खर्च किया जाता है। इनके विरुद्ध गैंगेस्टर एक्ट की कार्यवाही की गयी है।

चार आईपीएस के ट्रांसफर, अनन्त देव एसटीएफ़ से हटाए गए,

अमित पाठक एसएसपी वाराणसी बनाए गए, मुरादाबाद सुधीर कुमार सिंह एसएसपी एसटीएफ़ और प्रभाकर चौधरी मुरादाबाद एसएसपी तैनात किए गए। DIG STF अनन्त देव हटाए गये।

बागपत में रालोद के बडे नेता की गोली मारकर हत्या.

बागपत:- छपरौली थाना क्षेत्र के गांव बदरखा में आज शाम ईंटभट्टा मालिक व राष्ट्रीय लोकदल के नेता देशपाल खोखर की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने की सूचना है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जनपद के छपरौली थाना क्षेत्र में आज शाम बाईक सवार बदमाशों ने अपने भट्टे पर बैठे ईंटभट्टा मालिक व राष्ट्रीय लोकदल के नेता देशपाल खोखर की गोली मारकर हत्या कर दी।
घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई।
बताया जा रहा है कि देशपाल खोकर विधानसभा चुनाव में छपरौली से रालोद के टिकट की दावेदारी भी कर चुके थे।

बलिया… प्रताड़ना से तंग आकर PCS अधिकारी मणिमंजरी राय के द्वारा आत्महत्या का मामला,
अधिकारी माफिया-नेता लगातार बना रहे थे दबाव,
UP में जगंल राज-अफसर-नेताओं का गठजोड़,
पीसीएस अधिकारी से गाड़ी का ड्राइवर-आवास छीना,
स्थानीय भाजपा पर बना बिना काम भुगतान के दबाव का आरोप,
नगर पंचायत अध्यक्ष है भीम गुप्ता.
लखनऊ

यूपी :- बिना मॉस्क पहने निकले तो अब देना होगा 500₹ जुर्माना। स्वास्थ्य विभाग ने जुर्माने की राशि सौ रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये की। यूपी में आज एक दिन में सबसे ज्यादा 1346 लोग कोरोना संक्रमित मिले।

बनारस में भाजपा नेता द्वारा पुलिस की पिटाई मामले की गाज एसएसपी पर भी गिरी ।

एसएसपी प्रभाकर चौधरी भी हटाये गये । इससे पहले CO भेलूपुर को हटाया गया था । इंस्पेक्टर लंका सहित चार पुलिस कर्मी निलम्बित किये गए थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *