विकास दुबे के राजनेताओं के साथ संबंधों पर एसटीएफ पूंछतांछ के वीडियो में दो बीजेपी विधायकों के नाम सामने आने के बाद अब एक फोटो और बनी चर्चा का विषय फोटो में वैवाहिक कार्यक्रम में बीजेपी के अकबरपुर सांसद देवेंद्र सिंह भोले और बिल्हौर बीजेपी विधायक भगवती सागर की फोटो हो रही वायरल
STF के डीआईजी अंनत देव के साथ खड़ा यह शख़्स जय है . जय विकास दुबे का ख़ज़ांची था और उसकी करोड़ों की दौलत वहीं देश और विदेश में खपाता था . फोटो में ही डीआईजी साहब का प्रेम साफ़ दिख रहा है . यूपी एसटीएफ़ के अफ़सरों की ही संपत्ति की जॉच हो जाये तो ऐसे कई विकासों से उनके रिश्ते निकल आयेगे . मामूली थानेदार तो निलंबित हो गये पर विकास दुबे को पालने वाले बड़े अफ़सरों और नेताओं का कुछ नहीं हुआ।
प्रशांत कुमार ADG लॉ एंड ऑर्डर) का ब्यान-—
कानपुर मुठभेड़ में घायल हुए लोगों की स्थिति अब ठीक है,सब लोग खतरे से बाहर हैं।लेकिन जब तक हम विकास दुबे और उनके साथियों को गिरफ्तार नहीं कर लेते तब तक हम शांत नहीं बैठेंगे।हमारी40टीमें और STFटीमें इसमें लगातार कार्य कर रही हैं ।
घायल पुलिसकर्मी खतरे से बाहर हैं। सीएम ने घटनास्थल का दौरा किया और मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। पूर्व में घोषित मृतक और असाधारण पेंशन के परिजनों के लिए 1 करोड़ रुपये की अनुग्रह राशि प्रदान की गई है। प्रत्येक शोक संतप्त परिवार के एक सदस्य के लिए नौकरी की भी सरकार ने घोषणा की है।
40 टीमें और एसटीएफ काम कर रही हैं। हम उनके (विकास दुबे) साथियों और पारिवारिक सदस्यों के बारे में जानकारी एकत्र कर रहे हैं। उनके पास हथियारों का इतना बड़ा जखीरा कहां से आया? किन हथियारों का इस्तेमाल किया गया? जानकारी मिली थी कि कोई इसे अपने घर पर छिपाकर रखता था।
विकास दुबे फरीदाबाद के सेक्टर 87 में अपने एक रिश्तेदार के यहां रुका था.
विकास के साथ कानपुर से फरीदाबाद आए शख्स प्रभात मिश्रा और फरीदाबाद में शेल्टर देने वाले अंकुर को गिरफ्तार कर लिया गया है.
इनके पास से 4 पिस्टल भी बरामद हुई हैं.
विकास दुबे अपने गांव के ही एक शख्स प्रभात मिश्रा के साथ फरीदाबाद सेक्टर 87 अपने रिश्तेदार के घर पहुंचा था. सेक्टर 87 के बाद होटल में रुकने का प्लान बना था. पुलिस की रेड से पहले ही विकास दुबे होटल से भाग गया।
स्थानीय पुलिस ने फरीदाबाद के रहने वाले विकास के रिश्तेदार अंकुर को गिरफ्तार कर लिया है. दोनों से फरीदाबाद पुलिस और एसटीएफ पूछताछ कर रही है. गिरफ्तार अंकुर और प्रभात ने बताया कि विकास दुबे ने नीले रंग की टीशर्ट पहनी हुई थी।
MP- शहडोल से UPSTF ने दुर्दांत विकास दुबे के रिश्तेदार (साले या बहनोई) के बेटे आदर्श को उठाया…
दुर्दांत विकास के साले राजू ने शहडोल पुलिस से कहा उसका अब विकास से कोई सम्बन्ध नहीं है, हम जांच में मदद करेंगे… STF मेरे बेटे को पता नहीं कहाँ ले गई !!
मध्य प्रदेश: विकास दुबे के साले ज्ञानेंद्र निगम के बेटे आदर्श को एसटीएफ पूछताछ के लिए ले गई।
बिकरू कांड से जुड़ा एक और अभियुक्त गिरफ्तार
ढाई लाख के इनामी बदमाश विकास दुबे के साथी श्यामू बाजपेई को कानपुर नगर की चौबेपुर पुलिस ने मुठभेड़ के बाद किया गिरफ्तार- श्यामू बाजपेई पर 25 हजार रुपये का इनाम है।