सोशल एक्टिविस्ट डॉ नूतन ठाकुर ने चौबेपुर, कानपुर में घटी घटना के क्रम में अपराधी विकास दूबे का घर आज राज्य सरकार तथा उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा बिना किसी विधिक आदेश के जबरदस्ती गिराए जाए की कटु आलोचना की है.
नूतन ने कहा कि सरकार तथा पुलिस को विधिसम्मत तरीके से कार्यवाही करने का पूरा अधिकार है किन्तु इस प्रकार स्वयं क़ानून को हाथ में लेना पूरी तरह अनुचित एवं गैर-कानूनी है. उन्होंने कहा कि सरकार ने अपनी नाकामयाबी छिपाने के लिए इस प्रकार का जो विधिविरुद्ध कार्य किया है, वह कानून से संचालित किसी भी समाज में स्वीकार्य नहीं है. नूतन ने इसे स्वयं एक आपराधिक कृत्य बताते हुए सरकार को इस प्रकार के विधिविरुद्ध कार्य नहीं करने को कहा है.