वाराणसी:- पुलिस-BJP नेताओं में मारपीट का मामला,
सभी आरोपियों की जमानत मंजूर की गई,
डीएम कौशलराज शर्मा ने कमेटी बनाई थी,
कमेटी के आधार पर नेताओं से धाराएं हटी,
धाराएं हटने के बाद जमानत की गई मंजूर,
सुरेंद्र पटेल,एक वकील मारपीट में आरोपी हैं,
लंका थाने के सिपाहियों से मारपीट की थी,
वीडियो सामने आने पर 19 धाराओं में केस,
7 सीएलए समेत गंभीर धाराएं हटाई गई।
मीरजापुर : जिले में कहर बनकर गिरी आकाशीय बिजली, अब तक सगे भाई बहन समेत पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि हलिया में करीब आठ लोग झुलस गए, जिन्हे मंडलीय अस्पताल ले जाया गया है.
मड़िहान थाना क्षेत्र के रामपुर रेक्सा में एक की मौत,
ददरा पहाड़ी में सगे भाई बहन तथा मड़िहान थाना इलाके में एक की मौत हो गई.
हलिया थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली से 8 लोग झुलस गए.
सभी को अस्पताल ले जाया गया है. इनमें तीन की हालत गंभीर बताई गई हैं. गंभीर रूप से झुलसे लोगों को मंडलीय चिकित्सालय रेफर किया जा रहा हैं.
वाराणसी : जिलाधिकारी ने जनपद में थाई मांगुर प्रजाति की मछलियों की बिक्री एवं प्रसार को किया पूरी तरह प्रतिबंधित. आदेशों का उल्लंघन धारा 188 व 270 भारतीय दंड संहिता के अंतर्गत दंडनीय अपराध होगा.
जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा ने दंड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 के तहत निर्देशित किया है कि कोई भी थाई मांगुर प्रजाति की मछलियों का मत्स्य बीज बाहर से लाकर वाराणसी जनपद की सीमा में स्थित तालाबों में न तो डालेगा और न ही ऐसा करने के लिए किसी को प्रेरित करेगा.
कौशल राज शर्मा ने बताया कि थाई मांगुर मत्स्य प्रजाति के कारण प्रदेश में जल स्वास्थ्य पर खतरा संभावित है. यदि इन मछलियों के पालन को प्रतिबंधित नहीं किया गया तो कई जलीय वनस्पतियों एवं जलीय जीव इस धरती से विलोपित हो सकते हैं और पर्यावरण असंतुलन की स्थिति उत्पन्न हो जाएगी. प्रदेश में प्रतिबंधित थाई मांगुर प्रजातियों का आयात पश्चिम बंगाल एवं अन्य प्रदेशों से किया जा रहा है.
कानपुर : मुठभेड़ मामले में बड़ा खुलासा, हमले के दौरान बिजली कटने का मामला।- लाइनमैन,जेई को लिया था हिरासत में , पूछताछ में चौबेपुर थाने का निकला नम्बर।
सूत्र