कानपुर । यूपी के कानपुर देहात में दिल दहला देने वाली घटना।
कानपुर देहात के बिकरू गांव में बदमाश विकास दुबे के घर दबिश देने गई कानपुर नगर पुलिस पर फायरिंग,
सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव ,एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही शहीद,कुल 8 शहीद
हत्या के प्रयास के केस में शातिर विकास दूबे को अरेस्ट करने गई थी पुलिस। विकास के खिलाफ दर्ज हैं 60 केस 20 साल पहले थाने में घुसकर एक BJP नेता को विकास ने मारा था। आरोपी विकास दूबे कानपुर में ज़िला पंचायत सदस्य भी रहा है-
सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में सहीद।
पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 6 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी हुए सहीद। एसओ बिठूर समेत लोग गोली लगने हुए घायल।
घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया।
कानपुर नगर पुलिस गई थी पुलिस कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने । पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग।
मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली। पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए विकास और उसके साथी।
रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज।
छतों से हमलावरों ने पुलिस पर बरसाई गोलियां।।
विकास दुबे थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की कर चुका है हत्या।
एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फ़ोर्स मौके पर मौजूद। कॉम्बिंग जारी। आरोपी हुए फरार।
यूपी/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद कानपुर नगर में कर्तव्यपालन के दौरान अपने प्राणों की आहुति देने वाले 8 पुलिस कर्मियों को भावभीनी श्रद्धाञ्जलि दी है।
पुलिस कार्मिको की शहादत को शत् शत् नमन करते हुए मुख्यमंत्री जी ने इनके शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त की है।
मुख्यमंत्री ने पुलिस महानिदेशक को इस दुर्दांत घटना को अंजाम देने वाले अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने तथा तत्काल मौके की रिपोर्ट उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि 2/3 जुलाई, 2020 की रात्रि में ग्राम बिकरू, थाना चौबेपुर, जनपद कानपुर नगर में गाँव के ही एक व्यक्ति की शिकायत पर एक शातिर अपराधी को पकड़ने गई कानपुर पुलिस टीम पर अकस्मात उक्त अपराधी तथा उसके साथियों ने छत से फायर कर दिया।इसमें एक पुलिस क्षेत्राधिकारी, 3 सब इंस्पेक्टर एवं 4 कांस्टेबल मौके पर शहीद हो गए हैं ।
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चौकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चौबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर
500 से अधिक लोगो के मोबाइल सर्विलांस पर
कानपुर मण्डल की सभी सीमाए सील
Stf ने संभाला है मोर्चा
काशी राम निवादा गाँव मे 3 लोगों को पुलिस ने मार गिराया
कानपुर मण्डल की सभी सीमाए सील
कानपुर देहात के बिकरू गांव में हुई घटना पर डीजीपी हितेश चन्द्र अवस्थी ने कहा कि एक शातिर अपराधी है विकास दुबे कानपूर का हिस्ट्रीशीटर भी हैं इस*के ऊपर 60 मुकदमे दर्ज है कानपुर के राहुल तिवारी नाम के व्यक्ति ने 307 का एक मुकदमा इसके ऊपर दर्ज कराया है इस पर दबिश डालने के लिए बिकरु गाँव जो की चौबेपुर थाना छेत्र के अंतर्गत आता है वह एक बड़ी पुलिस पार्टी मौके पर पहुंची जहां पर पुलिस को रोकने के लिए इन्होंने पहले से ही जेसीबी वगैरा लगा कर के रास्ता रोक रखा था पुलिस पार्टी के पहुंचते ही बदमाशों ने छतों से पुलिस टीम पर फायरिंग शुरू कर दी जिसमें पुलिस के 8 लोग शहीद हो गए जिसमें एक डिप्टी एसपी देवेंद्र मिश्रा 3 सब इंस्पेक्टर इसमें एक SO है 4 कांस्टेबल है, ये बदमाशो की फायरिंग में शहीद हो गए हैं, घटनास्थल पर ADG लॉ एंड आर्डर पहुँच रहे है , एसएसपी और आईजी मौके पर है, कानपूर की फोरेंसिक टीम जाँच कर रही है लखनऊ से भी एक टीम फोरेंसिक की जा रही है, STF भी लगा दी गई है। DGP UP HC Awasthi