प्रादेशिक समाचार

Adarsh Mishra Kanpur: Lucknow –
कांग्रेस की बागी विधायक अदिति सिंह मामला, विधानसभा सदस्यता पर फैसला आ सकता है, सदस्यता पर 6 जुलाई को फैसला आ सकता है, बागी MLA राकेश सिंह पर भी फैसला आ सकता, सपा MLA नितिन अग्रवाल पर भी निर्णय आ सकता, स्पीकर हृदय नारायण दीक्षित ने फैसला सुरक्षित रखा है।
उत्तराखंड :- आयुर्वेदिक दवा कोरोनिल पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर उत्तराखंड हाई कोर्ट ने योग गुरु रामदेव, दिव्य फार्मेसी, निम्स यूनिवर्सिटी, केंद्र और राज्य सरकार को नोटिस जारी किया।

अयोध्या :- राम मंदिर निर्माण शिलान्यास के लिए PM मोदी को आमंत्रण, संतों ने भूमि पूजन के लिए भेजा आमंत्रण पत्र,ट्रस्ट अध्यक्ष के उत्तराधिकारी कमल दास ने भेजा, ट्रस्ट महासचिव चम्पत राय के माध्यम से भेजा, सावन माह में 5 जुलाई से 5 अगस्त बीच मांगा समय, PM से मिलकर सौपेंगे आमंत्रण पत्र।
लखनऊ :- शिक्षक, कर्मचारी को सत्यापन कराना अनिवार्य, 15 जुलाई तक डाटा सत्यापन कराना अनिवार्य, बेसिक शिक्षा के स्कूलों,दफ्तरों में कार्यरत कर्मी, समय से सत्यापन न होने पर BSA पर गिरेगी गाज, अभी तक 50% शिक्षकों का भी सत्यापन नहीं, बेसिक शिक्षा निदेशालय ने जारी किया निर्देश।

लखनऊ :- 5 जुलाई से घरों तक पहुंचेगी स्वास्थ्य टीम, घर – घर जाकर होगी लोगों की स्क्रीनिंग, लखनऊ के लिए 2000 टीमों का किया गठन, कोरोना की रोकथाम को लेकर अभियान।

लखनऊ :- केजीएमयू के डॉक्टरों की लापरवाही से कई लोगो की जान जोखिम में

बिना कोरोना जांच मरीज को किया गया भर्ती, कैंसर से पीड़ित मरीज को किया गया भर्ती, मरीज की रिपोर्ट पॉजिटिव मिलने से हड़कंप ।
KGMU की लापरवाही से संक्रमण वार्ड में कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ा, 9 डॉक्टर और कर्मचारी होम क्वारेंटीन हुए ।

गाजियाबाद:- गाजियाबाद में कोरोना की चपेट में 52 नए मरीज आए हैं। 23 मरीज को आज डिस्चार्ज किए हैं। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 1675 हो गई है। 761 अभी तक डिस्चार्ज हो चुके हैं, जबकि 851 मरीजों का इलाज चल रहा है। अभी तक 56 की मौत हो चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *