दिल्ली हिंसा : ताहिर पर कसा कानून का शिकंजा, UAPA के तहत मुकदमा दर्ज

दिल्ली में हुई हिंसा मामले के आरोप में गिरफ्तार हुए आम आदमी पार्टी के निलंबित पार्षद ताहिर हुसैन पर शिकंजा कसता जा रहा है। अब ताहिर हुसैन पर अनलॉफुल एक्टिविटिज प्रिवेंशन एक्ट (यूएपीए) के तहत केस दर्ज हुआ है।

ताहिर हुसैन को दिल्ली के चांद बाग हिंसा मामले में गिरफ्तार किया गया था। ताहिर हुसैन पर आईबी के कर्मचारी अंकित शर्मा की हत्या का भी आरोप है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने ताहिर हुसैन को गिरफ्तार किया था।

छत पर मिले थे गुलेल : ताहिर हुसैन पर हिंसा भड़काने और हत्या का आरोप है। घर की छत पर पत्थर, गुलेल और पेट्रोल बम मिले थे।एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें उपद्रवी छत से पत्थर और पेट्रोल बम नीचे बरसा रहे थे।

आईबी अफसर की हत्या का भी है आरोप 

उत्तर-पूर्वी दिल्ली में सीएए के विरोध के दौरान हिंसा भड़की थी। इसमें मौजपुर, जाफराबाद, चांदबाग और करावल नगर में सबसे ज्यादा हिंसा हुई थी। ताहिर हुसैन पर भी इस हिंसा को भड़काने का आरोप है। हिंसा में मारे गए इंटेलिजेंस ब्यूरो के अफसर अंकित शर्मा के परिजनों ने कथित तौर पर ताहिर पर हत्या का भी आरोप लगाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *