गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा COVID-19 संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए नोएडा और दिल्ली बॉर्डर सील किए जाने के बाद कुछ छूट के साथ यहां वाहनों की आवाजाही की जांच के लिए DND टोल प्लाजा पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) के जवान तैनात कर दिए गए हैं। पुलिस कर्मी मयूर विहार के पास दिल्ली-नोएडा सीमा पर मूवमेंट पास की जांच करने के बाद ही वाहनों को आगे जाने दे रहे हैं।
नोएडा में प्रवेश प्रतिबंधित
कोविड-19 से बचाव के लिए गौतमबुद्ध नगर जिला प्रशासन द्वारा दिल्ली से नोएडा में प्रवेश मंगलवार देर रात से प्रतिबंधित कर दिया गया है। नोएडा के सभी सात एंट्री प्वॉइंट पर भारी पुलिस बल तैनात है। एंट्री प्वॉइंट पर डॉक्टरों की टीम भी लगाई गई हैं। पास के बिना दिल्ली से नोएडा में किसी को भी प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। बुधवार देर रात तक मीडिया संस्थानों के पहचान पत्र पर पत्रकारों को प्रवेश की अनुमति दी गई थी।