प्रादेशिक समाचार

लखनऊ समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रतिपक्ष रामगोविंद चौधरी कोरोना संक्रमित

रामगोविंद चौधरी की रिपोर्ट आई पॉजिटिव। रामगोविंद चौधरी को पीजीआई में भर्ती कराया जा रहा । कल रामगोविंद चौधरी मेदांता में हुए थे भर्ती पीजीआई शिफ्ट किए जाएंगे।

अमेरिका: अमेरिका के ट्रेड एडवाइजर ने एलान किया, व्हाइट हाउस से पीटर नेवेरो ने किया एलान, अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील खत्म.

आगरा: आगरा के जिलाधिकारी ने प्रियंका गांधी वाड्रा को पत्र लिखकर उनके 22जून के ट्वीट का 24घंटे में खंडन करने को कहा है। DM ने पत्र में कहा है-पिछले 109दिन में आगरा में #COVID19 के 1,139 केस आए हैं,79मरीज़ों की मौत हुई है। पिछले 48घंटे में 28 लोगों की मृत्यु की सूचना असत्य एवं निराधार है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *