शेयर बाजार तेजी के साथ बंद- RIL के शेयरों ने भरी उड़ान

शुक्रवार को को शेयर बाजार शानदार बढ़त के साथ बंद हुआ। बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 523 अंकों की उछाल के साथ 34,731 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 107.30 अंकों की उछाल के साथ 10,244 के स्तर बंद हुआ। कर्जमुक्त होने की खबर के बाद रिलायंस के शेयर अब तक के उच्च स्तर पर पहुंच गए।

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज आईटी व मेटल को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान पर बंद हुए।  निफ्टी बैंक, ऑटो , फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया,  प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स में तेजी दिखी। 

शेयर बाजार में दूसरे दिन तेजी दिख रही है। सेंसेक्स अब 412.77 अंक यानी 1.21% की उछाल के साथ 34,620.82 के स्तार पर पहुंच गया है। वहीं 111 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी  भी 10200 के ऊपर कारोबार करता नजर आ रहा है। निफ्टी बैंक भी करीब 1.48 फीसद के ऊपर कारोबार कर रहा है। ऑटो शेयरों में भी आज तेजी नजर आ रही है। कर्जमुक्त होने की खबर के बाद रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयरों में लीवाली देखी जा रही है। एक समय इसके शेयर 1738.95 रुपये के उच्च शिखर पर पहुंच गए थे।टाटा पावर ने महाराष्ट्र में 100 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करने का ठेका हासिल किया है।  शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने शुक्रवार को कहा कि टाटा पावर रिन्यूएबल एनर्जी लिमिटेड को महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी लिमिटेड से 100 मेगावाट की सौर परियोजना विकसित करने का ठेका मिला है। इसके लिए महाराष्ट्र राज्य बिजली वितरण कंपनी ने टाटा पावर के साथ 25 साल के लिए बिजली खरीद समझौता भी किया है जो बिजली परियोजना के चालू होने की तय तिथि से मान्य होगा। भारत-चीन तनाव के बीच आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ  34335 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। बता दें गुरुवार को सेंसेक्स ने 700.13अंकों की छलांग लगाई और 34,208.05 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 210.50 (2.13%) अंकों की शानदार बढ़त के साथ 10,091.65 के स्तर बंद हुआ।

भारत-चीन तनाव के बीच आज शेयर बाजार बढ़त के साथ खुला।  बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 127 अंकों की तेजी के साथ  34335 के स्तर पर खुला तो वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक निफ्टी भी दिन के कारोबार की शुरुआत हरे निशान से की। बता दें गुरुवार को सेंसेक्स ने 700.13अंकों की छलांग लगाई और 34,208.05 के स्तर पर पहुंच कर बंद हुआ। वहीं निफ्टी भी 210.50 (2.13%) अंकों की शानदार बढ़त के साथ 10,091.65 के स्तर बंद हुआ।

बीएसई पर इन्फोसिस,एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एशियन पेंट्स के स्टॉक कमजोर दिख रहे हैं तो वहीं पावरग्रिड, एचसीएल टेक, टाटा स्टील, रिलायंस, एनटीपीसी, एयरटेल, नेस्ले, एचडीएफसी और एसबीआई में तेजी देखी जा रही है। 

अगर सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें आज आईटी को छोड़कर सभी सेक्टर हरे निशान पर कारोबार कर रहे हैं।  निफ्टी बैंक, ऑटो , फाइनेंशियल सर्विसेज, मीडिया, मेटल, प्राइवेट बैंक, एफएमसीजी, पीएसयू बैंक और रियलटी इंडेक्स में तेजी दिख रही है। वहीं अगर निफ्टी टॉप गेनर की बात करें बजाज फाइनेंस, इंडसइंड बैंक, एक्सिस बैंक और ओएनजीसी के स्टॉक प्रमुख है। वहीं इन्फोसिस, कोल इंडिया, विप्रो, एचसीएल टेक टॉप लूजर की लिस्ट में हैं।
 फ्यूचर समूह अपनी कंपनी फ्यूचर रिटेल और कुछ अन्य इकाइयों में हिस्सेदारी बेचने के लिए दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत कर रहा है। दोनों पक्षों के बीच बातचीत काफी आगे बढ़ चुकी है। सूत्रों ने यह जानकारी दी। किशोर बियानी की अगुवाई वाला फ्यूचर समूह और रिलांयस इंडस्ट्रीज ने कुछ समय पहले इस संदर्भ में बातचीत शुरू की थी।मामले से जुड़े सूत्र ने कहा, ”दोनों पक्षों के बीच बातचीत जारी है और यह काफी आगे बढ़ चुकी है। लेकिन अब तक किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची है।

इससे पहले, फ्यूचर समूह, फ्यूचर रिटेल में हिस्सेदारी बेचने के लिये प्रेमजी इनवेस्ट और निजी इक्विटी कंपनी समारा कैपिटल के साथ संभावना टोटाल रहा था। प्रेजी इनवेस्ट विप्रो के चेयरमैन अजीम प्रेमजी की निवेश इकाई है। उसने कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ बातचीत में अन्य इकाइयां भी शामिल हैं। इस बारे में संपर्क किये जाने पर कि फ्यूचर ग्रुप ने कुछ भी कहने से मना कर दिया। वहीं रिलायंस के प्रवक्ता ने कहा, ”कंपनी की नीति के अनुसार हम मीडिया अटकलों और अफवाहों पर टिप्पणी नहीं करते। वैसे कंपनी निरंतर विभिन्न अवसरों का आकलन करती रहती है। यदि कोई समझौता हो जाता है तो यह फ्यूचर समूह के लिये राहत भरी सांस होगी क्योकि इसके प्रवर्तक किशोर बियाणी मार्च में कर्ज चुकाने के मामले में डिफाल्ट हो चुके हैं।  इनपुट: एजेंसियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *