कोरोना से जंग लड़ रहे दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के बाद उन्हें आईसीयू में ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। जरूरत पड़ने पर उन्हें किसी दूसरे अस्पताल में भी शिफ्ट किया जा सकता है। सत्येंद्र जैन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटिव आया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री का कार्यालय की ओर से शुक्रवार को यह जानकारी दी गई है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन कोविड-19 के इलाज के लिए राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती हैं और गुरुवार को उनकी हालत में थोड़ा सुधार देखा गया था, लेकिन उनका बुखार खत्म नहीं हुआ है। 55 वर्षीय स्वास्थ्य मंत्री को आवश्यकतानुसार ऑक्सीजन की सहायता दी जा रही है। जैन की जांच में बुधवार को कोविड-19 की पुष्टि हुई थी।
इससे एक दिन पहले तेज बुखार और ऑक्सीजन की कमी के चलते उन्हें सोमवार रात राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा कि पिछले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन के संपर्क में आए लोगों की भी पहचान की जा रही है और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें आइसोलेशन में भेज दिया जाएगा।