बहराइच में 8 मरीज कोरोना पॉजिटिव, प्रशासन में हड़कंप

उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में कोरोना ने दस्तक दे दी है। संदिग्ध कोरोना मरीजों की जांच के लिए भेजे गए सैंपल में आठ लोगों में कोविड 19 से पीड़ित पाए गए हैं। सीएमओ डॉ. सुरेश सिंह ने आठ लोगों में कोरोना पॉजिटिव होने की गुरुवार को तड़के पुष्टि की मेडिकल कालेज ने की है। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अफसरों ने मैराथन बैठक शुरू की है । 

सीएसएस डॉ.डीके सिंह ने बताया कि लखनऊ के डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस से आई जांच रिपोर्ट में 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें से छह जिला हॉस्पिटल में भर्ती हैं  जबकि शहर की एक महिला होम क्वारंटाइन है। एक नेपाली रुपईडीहा के पास शेल्टर होम में है। 

सीएमएस ने बताया कि नगर निवासी एक महिला गाजियाबाद ऑपरेशन कराने गई थी। उनका रैपिड टेस्ट निगेटिव आई थी। उन्हें होम क्वारंटाइन किया गया था। बाद में उनका सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया है, जिसमें रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *