कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज के लिहाज से नोएडा-ग्रेटर नोएडा प्रदेश में अव्वल हैं। देश और विश्व की तुलना में भी बेहतर काम हो रहा। अब तक जिले में 43.13% मरीजों को ठीक किया जा सका है। अब तक इलाज दर शत प्रतिशत है। एक भी मरीज की मौत यहां नहीं हुई है। उत्तर प्रदेश में ठीक होने वाले 27% मरीज नोएडा-ग्रेटर नोएडा के हैं।
जिले में अब तक 44 मरीजों का इलाज किया जा चुका है, जो प्रदेश के कुल मरीजों का 27% है। प्रदेशभर में बुधवार शाम तक कुल 1449 में से 173 मरीज ठीक होकर घर जा चुके थे। नोएडा और यूपी में इलाज के प्रतिशत में भारी अंतर है। प्रदेशभर में 22 अप्रैल तक ठीक वाले मरीजों का प्रतिशत 11.93 है। राष्ट्रीय स्तर पर यह आंकड़ा 19.33 और विश्वस्तर पर ठीक होने वाले मरीजों का प्रतिशत 27.26 है।
जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि हम बेहतर करने का प्रयास कर रहे हैं। कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई काम किए गए हैं। सकारात्मक परिणाम आने की उम्मीद है।