Dr. S.K. Srivastava
मानव संसाधन उद्योग जगत की रीढ़, यही रीढ़
अब बड़ी संख्या में श्रमिक के रूप में प्रदेश में उपलब्ध: मुख्यमंत्री
श्रमिकों ने अपने पसीने से समाज व राष्ट्र का निर्माण किया, प्रदेश में
आये कामगारों और श्रमिकों के श्रम से अब उ0प्र0 का नव-निर्माण होगा
औद्योगिक विकास विभाग तथा एम0एस0एम0ई0 विभाग
कामगारों/श्रमिकों को रोजगार देने के सम्बन्ध में सभी सम्भावनाएं तलाशें
औद्योगिक इकाइयों तथा सेवा प्रदाता संगठनों को
मैन पावर आपूर्ति के सम्बन्ध में एक एप विकसित किया जाए
कामगारों/श्रमिकों की सामाजिक एवं आर्थिक
सुरक्षा की दिशा में भी कार्य किया जाए
सभी कोविड चिकित्सालयों की व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त बनाये रखने के निर्देश-मुख्यमंत्री
पल्स आॅक्सीमीटर के माध्यम से कोरोना मरीज के
आॅक्सीजन स्तर की समय-समय पर जांच की जाए
लोगों को कोरोना के संक्रमण से सुरक्षित रहने के सम्बन्ध में जागरूक किया जाए
आमजन को बताया जाए कि रोग के लक्षणों को छिपाने से कोरोना का उपचार सम्भव नहीं, इसके लक्षण दिखने पर तत्काल चिकित्सकीय परामर्श प्राप्त करें
कोरोना से बचाव के लिए अनलाॅक व्यवस्था के
दौरान भी पूरे अनुशासन के साथ रहना आवश्यक
पुलिस बल सघन पेट्रोलिंग करते हुए कहीं भी भीड़ एकत्र न होने दे
पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे तथा बुन्देलखण्ड एक्सप्रेस-वे
परियोजनाओं का निर्माण कार्य तेज गति से जारी