Dr. S.K. Srivastava.
जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के सोनारी गांव के ब्राह्मण बस्ती व अमरा गांव के यादव बस्ती के बीच मे एक सप्ताह पूर्व किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। उस समय तो मामला शांत हो गया था ,लेकिन उसी तनाव को लेकर बीते बुधवार की देर रात को दोनो गांव फिर आमने सामने हो गए।दो गांवो के बीच जमकर चले इट पत्थर चले,जिससे क्षेत्र मे तनावउत्पन्न हो गया है।पुलिस ने ग्राम प्रधान सहित आधा दर्जन लोगों को लिया हिरासत में ले लियाहै।