सोनू निगम लॉकडाउन की वजह से दुबई में फंसे हैं। वह इस बीच फैन्स के साथ अपने वीडियोज और फोटोज शेयर करते रहते हैं। लेकिन अब सोनू के दुबई रहने पर सोशल मीडिया पर बवाल मच गया है। दरअसल, सोनू के कुछ पुराने ट्वीट वायरल हो रहे हैं जिसके बाद लोग दुबई पुलिस से सिंगर को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं।
सोनू के जो ट्वीट वायरल हो रहे हैं उसमें उन्होंने लिखा था कि भारत में अजान की वजह से उन्हें सोने में दिक्कत होती है। वैसे जब सोनू ने ये ट्वीट किए थे तब भी काफी बवाल हुआ था और अब फिर जब ये ट्वीट वायरल हो रहे हैं तब भी मामला काफी बढ़ गया है।