लॉकडाउन के चलते सभी सितारे अपने-अपन घरों में कैद हैं। इस बीच बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र फार्म हाउस में अपना वक्त बिता रहे हैं। वह सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और कुछ न कुछ शेयर करते रहते हैं। अब उन्होंने फॉर्म हाउस में खड़ी अपनी लग्जरी वैनिटी वैन की झलक दिखाई है। उन्होंने इसका वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर भी शेयर किया है।
वीडियो में धर्मेंद्र ट्रैक्टर पर बैठे नजर आ रहे हैं। वह बोलते हैं नमस्कार दोस्तों कैसे हैं? मैं आज आपको अपनी वैनिटी वैन दिखाना चाहता हूं। जब मैं शूटिंग में जाता हूं तो इसी वैनिटी वैन का इस्तेमाल करता हूं। लेकिन आजकल इसे हाउस ऑफ व्हील बना दिया गया है। इस शानदार वैनिटी वैन के ऊपर धर्मेंद्र का एक बड़ा सा स्कैच बना हुई है। बाहर से इतनी भव्य दिखने वाली वैनिटी वैन अंदर से कैसी होगी, हम और आप केवल इसका अंदाजा ही लगा सकते हैं।