अंतर्राज्यीय समाचार

Aadarsh Kumar Mishra

जम्मू-कश्मीर- जम्मू कश्मीर में सीजफायर का उल्लंघन, पुंछ के मानकोट सेक्टर में फायरिंग हुई, पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया, भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है।

➡दिल्ली- देश में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी, कोरोना संक्रमितों की संख्या 266598 हुई, 24 घंटे में कोरोना के 9987 नए केस आए, 24 घंटे में 331 कोरोना मरीजों की मौत हुई, देश में अबतक 7466 लोगों की मौत हुई।

➡दिल्ली- लगातार तीन दिन बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, तीन दिन में 1.33 रुपए प्रति लीटर दाम बढ़े, दिल्ली में पेट्रोल 73 रुपए प्रति लीटर हुआ, दिल्ली में डीजल 71.17 रुपए प्रति लीटर।

➡लखनऊ- 1864 लोगों की जांच में 42 पॉजिटिव मिले, बाराबंकी के 7 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, हरदोई के 8 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले, कन्नौज में 2,शाहजहांपुर में एक केस मिला, लखनऊ में 12 नए लोग कोरोना पॉजिटिव, अयोध्या में 5,संभल में 5 कोरोना पॉजिटिव, मुरादाबाद में 2 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले।

➡लखनऊ- आज से खुलेगा जू,बिना मॉस्क इंट्री नहीं, ऑनलाइन टिकट लेना होगा, 10 वर्षों से कम बच्चे,बुजुर्गों की इंट्री नही, बाड़े में लगी रेलिंग को छूना प्रतिबंधित, 3 पालियों में खोला जाएगा लखनऊ का जू, पाली में 500 से ज्यादा दर्शकों को इंट्री नहीं।

➡लखनऊ- चारबाग डिपो में कर्मचारियों की रिपोर्ट निगेटिव, 22 कर्मचारियों की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अधिकारियों, कर्मचारियों ने ली राहत की सांस, सहायक यातायात निरीक्षक की रिपोर्ट पॉजिटिव थी, आरएन गुप्ता की रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव, संपर्क में आए 22 लोगों की जांच निगेटिव आई।

➡लखनऊ- आलमबाग डिपो में 6 कर्मचारियों में हड़कम्प, आरोग्य सेतु एप देखने पर किया एप ने अलर्ट, एहतियातन आरएम ने लिखा सीएमओ को पत्र, कोरोना जांच के लिए लिखा सीएमओ को पत्र।

➡लखनऊ- डिप्टी CM दिनेश शर्मा के घर के सामने धंसी रोड, आईटी के बगल में है डिप्टी सीएम का आवास, नीचे से गुजर रहे नाले की दीवार गिरने से धंसी, रोड धंसने की वजह से आवागमन हुआ बाधित, जल्द ही नगर निगम कराएगा नाले का निर्माण।

➡ललितपुर- गल्ला व्यापारी को जान से मारने का प्रयास, कार में ले जाकर जान से मारने का प्रयास, गाड़ी का कांच तोड़कर भागकर बचाई जान, आरोपियों ने बंदूक से किया फायर, घायल युवक को अस्पताल में कराया भर्ती, एमपीके नामजद 4 आरोपियों पर केस दर्ज, सदर कोतवाली ललितपुर में दर्ज हुआ मुकदमा।

➡अलीगढ़- औषधि निरीक्षक का मेडिकल स्टोरों पर छापा, बिना लाइसेंस के दो मेडिकल स्टोर पर छापा, करीब एक लाख रुपए की दवाएं की जप्त, दोनों मालिकों के खिलाफ की कार्रवाई की गई, थाना लोधा इलाके के गांव राइट का मामला।

➡बुलंदशहर- सिकन्द्राबाद पुलिस वाहनों में कर रहीं तोड़फोड़, वाहनों में तोड़फोड़ का वीडियो हो रहा वायरल, दोपहिया वाहनों में तोड़फोड़ करते दिख रही पुलिस, सिकन्द्राबाद को पहले से किया जा चुका है सील, सिकन्द्राबाद के गुलावठी रोड का वायरल वीडियो।

➡कानपुर देहात- लेंटर गिरने से मजदूर की दबकर मौत, मकान की शटरिंग खोलते समय गिरा लेंटर, मलवे में दबे मजदूर को निकाला गया बाहर, कई घंटों की मशक्कत के बाद निकाला गया, उपचार के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत, थाना रुरा के कस्बा रुरा का मामला।

➡बांदा- दलित युवती से दुष्कर्म की वारदात, गांव में लेखपाल ने युवती से किया दुष्कर्म, दुष्कर्म के बाद लेखपाल मौके से फरार, आरोपी लेखपाल की तलाश जारी, नरैनी कोतवाली क्षेत्र का मामला।

➡कानपुर- वकील पर नाबालिग लड़की से रेप का आरोप, पीड़िता ने कोतवाली पुलिस से की शिकायत, कोर्ट में बस्ते पर बुला किया नाबालिग से रेप, पुलिस ने दर्ज किया आरोपी वकील पर मुकदमा।

➡गोरखपुर- खेत गई नाबालिग युवती से दुष्कर्म, पीड़िता की मां ने पुलिस को दी तहरीर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया, बड़हलगंज क्षेत्र के एक गांव का मामला।

➡हापुड़ – बदमाशों ने तमंचे की नोंक पर लूटा, डीएम-एसपी ऑफिस के नजदीक लूटपाट, निजी कम्पनी गार्ड से हजारों की नगदी लूटी, बाइक और मोबाइल लूटकर हुए फरार, सिटी कोतवाली क्षेत्र की घटना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *