यूपी/गोंडा जिले से महाघोटालेबाज के रूप में आरोपित की जा रही “अनामिका शुक्ला” सामने आई और बीएसए के सामने पेश हुई। अनामिका ने सभी शैक्षिक प्रपत्र BSA को दिखाए। BSA ने प्रपत्र लेकर अनामिका को कोतवाली भेजा अनामिका गोंडा के भुलइडीह की रहने वाली है। अनामिका पर शैक्षिक प्रपत्रों का गलत इस्तेमाल का आरोप है।
मार्कशीट स्कैनिंग से दस्तावेज तैयार किए गए थे। गोंडा की अनामिका शुक्ला आज भी बेरोजगार है। असली वाली अनामिका शुक्ला को नौकरी नही मिली, मार्कशीट का इस्तेमाल करके 25 से लेकर 9 लोग नौकरी कर लिए।
नगर कोतवाली में ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई गई है। “गजब का हाल है व्यवस्था का “