कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए दुनिया के ज्यादातर देशों में ‘वर्क फ्रॉम होम’ पर जोर दिया जा रहा है। हालांकि, घर से काम करने की अपनी चुनौतियां हैं। इंटरनेट कनेक्टिविटी से लेकर आपस में समन्वय स्थापित करने तक में विभिन्न परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
अमेरिका के मशहूर आर्किटेक्ट मोहम्मद रदवान ने इसी के मद्देनजर ‘पॉड सिस्टम’ पर आधारित ऐसे ऑफिस का खाका खींचा है, जो सीमित दायरे में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सौ फीसदी उपस्थिति के साथ काम करने की सुविधा देगा। क्यूवर्केंटाइन’ नाम के इस ऑफिस में कर्मचारियों के लिए षट्कोणीय आकार के छोटे-छोटे कैबिन बनाए गए हैं। हर कैबिन में वेंटिलेशन (वायु संचार) की उचित व्यस्था की गई है। कर्मचारियों को ‘स्काई लाइट’ उपलब्ध कराने का प्रस्ताव किया गया है, ताकि वे प्राकृतिक प्रकाश में काम करने की अनुभूति तो ले ही सकें, साथ में उन्हें एक-दूसरे से कटा-कटा भी न महसूस हो। रदवान के मुताबिक ‘क्यूवर्केंटाइन’ के निर्माण में छिद्ररहित सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा, ताकि वायरस ऑफिस में घर न कर सके और सेनेटाइजेशन की प्रक्रिया भी बेहद आसान हो जाए।
उन्होंने दावा किया कि संक्रामक रोगों की रोकथाम में कारगर यह ऑफिस सामान्य दफ्तरों जितनी ही जगह लेगा। हालांकि, इसकी निर्माण-रखरखाव लागत थोड़ी अधिक हो सकती है। क्यूवर्केंटाइन’ में मौजूद प़ॉड के दरवाजे ‘फेशियल रिकग्निशन तकनीक’ से लैस होंगे। कर्मचारी के दरवाजे के सामने खड़ा होने पर वे उसका चेहरा स्कैन कर सर्वर में सहेजी गई तस्वीर से मिलाएंगे। तस्वीरों का मिलान होने पर दरवाजे खुद बखुद खुल जाएंगे। इस अत्याधुनिक ऑफिस के हर कैबिन में एयर प्यूरिफायर भी लगाया गया है, ताकि कर्मचारियों को स्वच्छ हवा की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके। एक बार कैबिन में प्रवेश करने के बाद दरवाजे अच्छे से सील हो जाएंगे और वेंटिलेशन फैन चलने लगेंगे।